उज्जैन में कोरोना के सात नए पॉजिटीव केस


उज्जैन। शहर में सोमवार सुबह कोरोना वायरस के सात नए केस सामने आए हैं। नए मरीज कंटेनमेंट इलाकों से ही मिले हैं। बीते दिनों इनके सैंपल लिए गए थे। उज्जैन में अब तक 25 केस सामने आए हैं। इनमें से पांच मरीजों की मौत हो चुकी है। चार मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।


साजिद पिता शकीर हुसैन उम्र 32 निवासी नागौरी मोहल्ला तोपखाना


मोहम्मद हुसैन पिता इब्राहिम उम्र 65 गौतम गंज 


अदब अली पिता नजमुद्दीन मूल 56 निवासी कमरी मार्ग 


साबिदा पति मोहम्मद हुसैन उम्र 66 निवासी गौतम गंज केडी गेट


मनीषा पति जयंत उम्र 60 वर्फ़ी पूरा कमरी मार्ग 


जसिना बी पति रियाज़ अहमद उम्र 60, 46 अमर पूरा तोपखाना


सब्बीर पिता शाहिद 75 निवासी बेगम बाग