उज्जैन में 5 और कोरोना पॉजिटिव केस, अब 45


उज्जैन। कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।कल 9 नए मरीज सामने आए थे।और आज सुबह 5 कोरोना पॉजिटिव सामने आने के उज्जैन में अब मरीजों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है। 


आज सुबह उज्जैन में 5 नए लोगो के कोरोना पॉजिटिव होने पुष्टि है। जिसमे एक नाबालिग 11 वर्षीय बालिका है। वही दो अन्य कोरोना पॉजिटव महिलाओ की उम्र 35 वर्ष व 49 वर्ष बताई जा रही है। बताया जाता है कि दो पुरुष भी संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से एक की उम्र 35 वर्ष है व एक निजातपुरा का निवासी बताया जा रहा है जिसकी उम्र 30 वर्ष है।
बताया जाता है कि जिन पांच लोगों की रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटिव आई है उसमें से चार लोग पीटीएस उज्जैन में कवारेन्टीन होने की सूचना है। सीएमएचओ अनुसूईया गवली ने कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि की है। सीएमएचओ ने कहा  सुबह हमें 58 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है , इसमें से 53 नेगेटिव पाए गए तथा 5 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है!