उज्जैन। दो तब्लीगी जमातियो को उज्जैन बियावानी चौराहे के समीप फजलपुरा में स्थित मस्जिद से हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए दोनों जमातियों के नाम अशफाक और उबेद हैं। इनमें एक कोट मोहल्ला जबकि दूसरा केडी गेट का रहने वाला है। दोनों 7,8 और 9 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन औलिया मरकज में हुई मोहम्मद साद की तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे। और 11 मार्च को उज्जैन लौटे थे।
तब्लीगी जमात के दो लोग उज्जैन में पकड़ाए