स्वास्थ विभाग की टीम पर हमला,
चाकुओ से किये वार,
शहर फिर हुआ शर्मसार
इंदौर। सर्वे के दल में शिक्षिका को थप्पड़ मारा, मोबाइल तोड़ा बीच-बचाव में पड़ोसी आए तो उन पर चाकू से किए वार स्वास्थ्य विभाग अमले में पलासिया थाना घेरा पलासिया थाना के विनोबा नगर में हमले की घटना, 3से4 थे हमलावर फरार। टीम में डॉक्टर, पैरामेडिकल का स्टॉप , शिक्षक थे शामिल सर्वे के लिए गए थे इलाके में बुद्धि दिनों की करतूत से इंदौर फिर हुआ शर्मसार पहले भी टाट पट्टी बाखल में डॉक्टरों पर हो चुकी हमले की घटना।