शास्त्री नगर और भाटगली मे 3 संदिग्ध मौत


उज्जैन। आज तीन लोगों की संदिग्ध मौत हुई है। शास्त्री नगर निवासी कालू खुल्लर उम्र 40 वर्ष, भाट गली निवासी ज्योतिंद्र नाथ डे और भाट गली निवासी भारत कश्यप चक्की वाले का पुत्र है। अभी तीनो की कोरोना संक्रमित पुष्टि नही हुई है। शास्त्री नगर के युवक की पत्नी को आइसोलेशन में रखा गया है वहीं परिवार के अन्य 10 सदस्यों के सेम्पल भी जांच के लिए भेजे है।