उज्जैन। वैश्विक महामारी कोरोना से आज जहाँ पूरा विश्व लड़ रहा है वही भारत भी कोरोना के खिलाफ जंग छेड़े हुए हैं सम्पूर्ण भारत मे लाकडाउन किया गया है उज्जैन नगर भी सम्पूर्ण लाकडाउन है ऐसे में कुछ परिवार ऐसे भी लोग हैं जो दैनिक मजदूरी कर अपना घर परिवार चलाते हैं लाकडॉउन के चलते उनका कार्य भी बंद है जिससे उनके परिवार का लालन पालन नही हो पा रहा है जिसको देखते हुए संस्था समर्थ व पूर्ण श्री फाउंडेशन के द्वारा ऐसे परिवारो को विगत 10 दिवस सेभोजन वितरण किया जा रहा है जो लाकडॉउन तक जारी रहेगा।
संस्था अध्यक्ष कपिल पांचाल, समिति सदस्य, सुमित सोनी, रवि शर्मा, कुलदीप मालवीय, अभिषेक वर्मा, सचिन वर्मा, दीपक सेन आदी निरन्तर सेवा कार्य मे लगे हुए है।
भोजन की आवश्यकता होने पर इस मोबाइल नम्बर 9926731530 सम्पर्क करें।