उज्जैन। इंदौर में 100 200 500 के करीब 7000 नोट गिरने की घटना के बाद आज उज्जैन में नानाखेड़ा ट्रेजर मॉल के आगे, साउथ इंडियन बैंक के सामने, दो स्कूटी चालक 500- 500, के 4 नोट फेक कर गए। नानाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुच के छानबीन कर रही है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रकोप को बढ़ाने के किये कुछ शरारतीतत्वइस तरह की घटना को अंजाम दे रहे है। हालांकि इंदौर की घटना में जो नोट गिरे थे उसमे किसी प्रकार का वायरस नही मिला था। बल्कि वह नोट किसी राहगीर के गिर गए थे।
नानाखेड़ा पर मिले 500 500 के नोट