कोरोना के 3 ओर पॉजिटिव केस


उज्जैन। आज तीन और कोरोना संक्रमित पॉजिटिव रिपोर्ट आई है अब तक आंकड़ा 141 पहुच गया है।  डॉ एच पी सोनानिया ने बताया कि एक चरक भवन में बच्चा वार्ड में नर्स है जो बहादुरगंज क्षेत्र में रहती है, इसके अलावा जानसा पुरा की एक महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है यह महिला माधव नगर अस्पताल में पहले से ही भर्ती थी और कल ही इसे आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया था इसके अलावा आंग्रे के बाडे मैं रहने वाले एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।