एक ही कपड़े से लोगो की बना दी दाढ़ी कटिंग, 6 कोरोना पॉजिटीव


खरगोन। क्या आप दाढ़ी कटिंग करवाने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि इससे भी कोरोना संक्रमण फैलने का बहुत ज्यादा खतरा है जितना हो सके घर पर ही शेविंग करें और दुकान पर जाकर दाढ़ी कटिंग करवाने से परहेज करें जब तक पूरी तरह से कोरोनावायरस  खत्म नहीं हो जाता तब तक नियमों का पालन करें ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला मध्यप्रदेश में सामने आया है जिसमें एक ही कपड़े और संसाधनों का उपयोग कर दाढ़ी कटिंग नाई ने बना दी तो से लोगों को संक्रमण हो गया।


नाई ने एक ही कपड़ा डालकर कर दी कई लोगों की हजामत।।
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है.  इनमें से 6 केस एक ही गांव के हैं.  गांव के एक नाई ने यह संक्रमण फैलाया है. दरअसल, खरगोन के बड़गांव में एक नाई ने एक ही संक्रमित कपड़े से कई लोगों की कटिंग और शेविंग कर दी. एक ही कपड़े का इस्तेमाल होने से कोरोना का संक्रमण लोगों मे फैलता रहा. इस बारे में पता चलते ही गांव की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं।