भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक डाॅ. गोविन्द सिंह का नेता प्रतिपक्ष बनना तय हो गया है इसकी अधिकारिक घोषणा 25 अप्रैल को हो सकती है।
सूत्रों के अनुसार मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश के सभी विधायकों से फोन पर डाॅ. सिंह के नाम पर सहमति ले ली है। लाॅकडाउन के कारण नेता प्रतिपक्ष के लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक नहीं होगी। उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस विधायक दल और कांग्रेस पार्टी की ओर से डाॅ. सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाने संबंधी पत्र 25 अप्रैल को विधानसभा सचिवालय को सौंपा जाएगा।