बड़नगर में कर्फ्यू लागू


उज्जैन। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री शशांक मिश्र के निर्देश अनुसार एसडीएम बड़नगर श्रीमती एकता जायसवाल ने बड़नगर नगर पालिका क्षेत्र की सीमा में तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू आगामी आदेश तक लागू कर दिया है। साथ ही यह आदेश भी दिये हैं कि नगर पालिका सीमा क्षेत्र बड़नगर के समस्त नागरिक अपने-अपने घरों में रहेंगे और कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकलेगा एवं सार्वजनिक स्थलों पर भी कोई व्यक्ति नहीं निकलेगा।
उक्त प्रतिबंध के क्रियान्वयन से शासकीय कार्य में लगे समस्त अधिकारी-कर्मचारी चिकित्सकीय कार्य में कार्यरत समस्त मेडिकल टीम एवं कर्मचारी आवश्यक सेवाओं के समस्त शासकीय विभाग जैसे अग्निशमन कर्मचारी, जेल में तैनात कर्मचारी, जल एवं विद्युत विभाग, समस्त बैंक, पुलिस बल, अर्द्धसैनिक बल, नगर पालिका, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, विद्युत मण्डल, डाक-तार, टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर को छूट रहेगी।
इसके अलावा मेडिकल सटोर एवं पेट्रोल पम्प खुले रहेंगे। गैस सिलेण्डर घर-घर पहुंचाने हेतु डिलेवरी बॉय एवं वाहन चालक को छूट रहेगी तथा गैस एजेन्सी के आफिस के मुख्य द्वार बन्द कर अन्दर आफिस से कार्य सम्पादित किया जायेगा। पुलिस को उक्त आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है। आदेश का उल्लंघन भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के तहत दण्डनीय होगा।