राठौर समाज के होली मिलन समारोह में गार्डन जमीन खरीदने हेतु 5 लाख रुपये से अधिक दान की घोषणा


उज्जैन ।राठौर क्षत्रिय समाज ट्रस्ट द्वारा धुलेंडी पर सुबह रंगारंग गैर निकली एवं शाम को होली मिलन समारोह में समाज के प्रस्तावित गार्डन हेतु जमीन खरीदने की घोषणा होते ही लिए 5 लाख से अधिक दान घोषित किया । वही कोरोना बीमारी के बचाव हेतु जानकारी दी गई।
राठौर समाज ट्रस्टी गोपाल राठौर एवं मिडिया प्रभारीद्वय राहुल राठौर व अरुण राठौर ने बताया कि सुबह समाज के दिवगंत 40 परिवारों के यहां रंग डालने की पंरपराओं का निर्वाह किया गया। रंग डालने के बाद अपने परिवार में शुभ कार्यों की शुरुआत करेंगे। राठौर युवा संगठन, महिला संगठन व नगर सभा पदाधिकारी की अगुवाई में निकली गैर दो भागों में विभाजित की गई ।  दोपहर दो बजे गैर का क्षीरसागर उघान में भोजन उपरांत समापन किया गया। आपने बताया कि शाम 6 बजे कार्तिक चौक स्थित राठौर समाज धर्मशाला पर होली मिलन समारोह की सर्वप्रथम शुरुआत हनुमान चालीसा पाठ से की गई । इसके बाद 5 समाज के वरिष्ठोंजनों श्री बालमुकुंद राठौर, बेगमपुरा, श्री मोहनलाल परमार वल्लभ नगर, श्री रतनलाल राठौर बजरंग नगर, श्री अरुण राठौर महावीर एवेन्यू एवं श्री पुरुषोत्तम परिहार नीलगंगा का सम्मान पत्र शाल श्रीफल व माला पहनाकर सम्मान किया गया। आपने बताया कि समाज के 7 युवाओं का देश सेवा हेतु आर्मी में चयन  होने पर उनका भी सम्मान किया और हौशला अफजाई की गई।  उपस्थिति बंधुओं के बीच पूर्व ट्रस्टी धर्मेंद्र मगरवा ने समाज के प्रस्तावित गार्डन बनाये जाने हेतु जमीन खरीदने की योजना प्रस्तुत कर सुझाव आमंत्रित किये । जिस पर सभी ने अपने अपने विचार प्रकट किये। गार्डन की घोषणा होते ही ताली की गडगडाहट से पूरा वातावरण गुंज उठा। समाजबंधुओं ने जमीन खरीदने हेतु बड चढकर हिस्सा लेते हुए हाथों हाथ 5 लाख रुपये से अधिक की दान घोषणा की ।मोजूद समाजबंधुओं ने तालियों से स्वागत किया। जो आकर्षण का केन्द्र रहा। इस अवसर पर अनेक समाजबंधुओं ने ज्यादा से ज्यादा दान में सहयोग का ट्रस्ट को आश्वासन दिया है। डां सुनिल राठौर द्वारा देश में तेजी से फैल रहे कोरोना बीमारी के बचाव हेतु बताया कि इससे डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। सिर्फ सावधानी बरतना है।आपने बताया कि मंच को सम्मानित बंधुओ ने सुशोभित किया। अंत में दिवगंत लोगों के सगे संबंधियों की और से पेडों का वितरण किया गया। शानदार संचालन श्री धर्मेंद्र मगरवा एवं डां सुनिल राठौर ने  किया। आभार ट्रस्ट अध्यक्ष शिवनारायण राठौर ने माना। सभी ने एक दुसरे को होली की शुभकामनाएं दी।