उज्जजै। शास्त्री नगर निवासी संजय भावसार को चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार। बालिका का मेडिकल कराया गया दुष्कर्म की पुष्टि हुई।
संजय पहली पत्नी के साथ शास्त्री नगर में रहता है तथा इस बीच सरस्वती नगर में एक और महिला से शादी कर ली उक्त महिला पोहा फैक्ट्री में कार्यरत हैं , कल दोपहर को जब वह सरस्वती नगर गया तो बालिका घर में अकेली थी इस बीच उसने बलपूर्वक घटना को अंजाम दिया किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया, शाम को जब माॅ घर आई तो बेटी ने आपबीती सुनाई। इस पर मां ने अपनी 15 वर्षीय बेटी को थाने ले जाकर शिकायत दर्ज कराई ,पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।