महाकाल मन्दिर के नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में फूड पैकेट का वितरण जारी


उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के द्वारा नि:शुल्क अन्नक्षेत्र संचालित है। कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर उज्जैन जिले को लॉकडाउन किया गया है और उज्जैन शहर में कर्फ्यू लगाया गया है। जरूरतमन्द व्यक्तियों को फूड पैकेट का वितरण महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क अन्न क्षेत्र में भोजन पैकेट तैयार कर सम्बन्धित संस्थाओं को वितरण हेतु दिये जा रहे हैं। यह सिलसिला निरन्तर जारी है। इसके अलावा अन्य शहर की संस्थाओं के द्वारा भोजन के पैकेट तैयार कर सम्बन्धित जरूरतमन्द व्यक्तियों को वितरण कराया जा रहा है। मन्दिर के नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में दानदाताओं के द्वारा खाद्य सामग्री दान में उपलब्ध कराई गई है।
मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री एसएस रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 और 27 मार्च को श्री अशोक खंडेलवाल के द्वारा 250 किलो आटा, पांच डिब्बे तेल, सौ किलो अचार, श्री दिलीप गरूड़ के द्वारा सौ किलो अचार, एक तेल का डिब्बा, 15 किलो नमक, श्री रमेश भूटानी के द्वारा सौ किलो आटा, एक डिब्बा तेल, 30 किलो अचार, श्री दीपक मित्तल के द्वारा 60 किलो अचार, श्री चन्द्रशेखर वशिष्ठ द्वारा पांच तेल के डिब्बे, महाकाल मन्दिर के श्री प्रदीप गुरू द्वारा 55 किलो देशी चना, 20 किलो काबली चना दान में खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई है। नि:शुल्क अन्नक्षेत्र महाकाल मन्दिर से 26 मार्च को 2100 एवं आज 27 मार्च को 2100 भोजन पैकेट तैयार कर प्राइड ऑफ उज्जयिनी एवं माइ हार्ट संस्था को जरूरतमन्द व्यक्तियों को वितरण के लिये उपलब्ध कराये गये हैं।