मालनपुर। ग्वालियर से भाई के साथ बाइक पर भिंड जा रही मां की गोद से 1 माह की बच्ची फिसलकर सड़क पर गिरी। बाइक पर बैठी मां करीब 2 किमी आगे निकल गईं तब उन्हें अपनी गोद खाली होने का अहसास हुआ। मां ने भाई से बाइक रुकवाई। कंबल देखा तो मासूम नहीं थी। बेटी को नहीं पाकर मां बेहाल हो गई। वह भाई के साथ वापस ग्वालियर की ओर चली। हादसा भिंड-ग्वालियर एनएच 92 पर मालनपुर में आरटीओ बैरियर के सामने ब्रेकर पर हुआ। बैरियर के कर्मचारियों ने बच्ची को सड़क से उठाकर पुलिस को सूचना दी। गनीमत यह रही कि बच्ची गिरी तब पीछे से कोई वाहन नहीं आया। बाद में बच्ची को मां के सुपुर्द किया गया।
मां की गोद से फिसली मासूम, दो किमी दूर जाकर पता चला की बेटी गिर गई है