कोरोना से बचाव के लिए महायज्ञ, हवन में दी आहुतियां


उज्जैन। रविवार को कर्म सेवा-धर्म सेवा परिवार द्वारा कपूर, लोंग, तुलसी बीज, जावित्री-फुल, अगर तगर, जटा मांसी, केसर, भैंसा गुगल, देसी गाय के शुद्ध घी व नाना प्रकार की औषधियों को मिश्रित कर हवन सामग्री बना कर एम.आर.5 रोड़ पर स्थित रणकेश्वर धाम मंदिर परिसर में आचार्य शुभम उपाध्याय गुरु जी के मार्गदर्शन में हवन करवाया गया व पुर्णाहुति दी गयी व माँ भगवती से  प्रार्थना की गई कि कोरोना नामक इस महामारी से हमारे देशवासियों को बचाये व हवन वैज्ञानिक महत्व यह है कि हवन सामग्री में मिलाई गयी औषधियों से वातावरण में शुद्धि होगी व कोरोना नामक वायरस से बचा जा सकेगा इस प्रकार के अनूठे हवन की शुरुआत उज्जैन शहर से की गयी,
     अतः सभी देशवासियों से निवेदन है कि आप सब भी इस प्रकार विभिन्न औषधियों को मिला कर हवन करें व कोरोना नामक महामारी से स्वयं भी बचे व अपने परिवार व देश को भी बचाये।