उज्जैन। जेल अधीक्षक ने बताया कि जिस बंदी को शिफ्ट किया है, वह पैरोल पर गया था व 21 दिन पूर्व ही लोटा था ,यहां आजीवन कारावास में बंद है। एहतियात के तौर पर लिया गया फैसला दो माह से खांसी से ग्रसित था। वहीं डाँ. सोनानिया ने बताया कि मरीज का सैंपल लिया गया है जांच के लिए भोपाल भेजा है रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी फिलहाल देख-रेख मैं रखा है
जेल भैरवगढ़ से बंदी को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया