उज्जैन। दो दिवसीय दिव्यांग विवाह सम्मेलन 11 और 12 मार्च को भव्य स्तर पर आयोजित किया जायेगा। जिला प्रशासन एवं आनन्दकों की ओर से समारोह की तैयारियां अन्तिम चरण में है। उल्लेखनीय है कि 12 मार्च को लगभग 121 दिव्यांग जोड़े विवाह के बन्धन में बंधेंगे। मुख्य समारोह के कव्हरेज हेतु वेदी मण्डप के समीप प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिये स्थान तय किया गया है।
कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने आगामी दिव्यांग विवाह की व्यवस्था के लिये विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है। दिव्यांग विवाह आयोजन का नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्रीमती बिदिशा मुखर्जी को बनाया गया है।
कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिव्यांग विवाह आयोजन में अपर कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल को मंच प्रभारी का कार्य सौंपा है। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री आरपी तिवारी को आयोजन हेतु सुरक्षा व्यवस्था करना, वर-वधू के साथ आने वाले आगन्तुकों को उनके निवास स्थान से लाने एवं कार्यक्रम उपरान्त गन्तव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था करना, पार्किंग आदि की व्यवस्था में लगाया गया है। कलेक्टर ने इसी तरह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश द्विवेदी को बैण्ड-बाजा, बारात व्यवस्था का प्रभारी बनाया है। उज्जैन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एसएस रावत को दिव्यांगजनों की चेकलिस्ट तैयार करने एवं सभी अनुविभागीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के दिव्यांग वर-वधू एवं उनके परिजनों को निवास स्थान से लाने एवं ले जाने की व्यवस्था, कन्यादान की सामग्री उनके निवास तक पहुंचाने में ड्यूटी लगाई है। इसी तरह जिला सत्कार अधिकारी श्री जीएस डाबर को आवास व्यवस्था का दायित्व सौंपा है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमएल मारू को भोजन व्यवस्था का प्रभारी, श्री धर्मेन्द्र वर्मा को पेयजल व्यवस्था का प्रभारी श्री योगेन्द्र पटेल को माइक साउण्ड जनरेटर आदि की व्यवस्था तथा जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री रमा नाहटे को सांस्कृतिक कार्यक्रम, श्री एसआर सिद्धिकी को निकाह हेतु कार्यक्रम स्थल पर काजी साहब से समन्वय करना तथा श्री एसएस रघुवंशी को टेन्ट फर्नीचर आदि की व्यवस्था का कार्य सौंपा गया है। इसी तरह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने, श्री भविष्य खोबरागड़े को स्वरोजगार ऋण प्रकरण एवं प्रशिक्षण, श्री गौतम अधिकारी को फ्लेक्स बैनर एवं परिचय-पत्र आदि की व्यवस्था करने, श्री सीएल पंथारी को विवाह-निकाह सम्बन्धी आवेदनों का परीक्षण करने, श्रीमती अलका सोनकर को मेंहदी प्रभारी, श्रीमती मेघना भट्ट को हल्दी प्रभारी एवं श्री सीएल केवड़ा को डोलियों की व्यवस्था करने का कार्य सौंपा गया है।
शहर के आनन्दकों और दानदाताओं द्वारा बढ़-चढ़कर सहयोग
जिला प्रशासन की अनूठी पहल में शहर के आनन्दकों और दानदाताओं द्वारा उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर सहयोग भी किया जा रहा है। शहर के समाजसेवी और आनन्दक श्री सुनील जैन विवाह कार्यक्रम में अतिथियों के स्वागत के लिये मोती की मालाएं, श्रीमती अर्चना ज्ञानी फूलों की रंगोली व ब्यूटीशियन, भारतीय जैन संगठन की सुश्री साशा जैन हल्दी रस्म की सम्पूर्ण सामग्री और उसका क्रियान्वयन, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज की सुश्री सावित्री मेंहदी लगाने के लिये पांच कन्याएं, सिद्धिकी अहमद नोबल फाउण्डेशन द्वारा मेंहदी लगाने के लिये 30 कन्याएं, अरवर उल वकार नोबल फाउण्डेशन द्वारा 30 ब्यूटीशियन, श्री प्रवीण जोशी द्वारा प्रति जोड़े प्रेस, पटवारी संघ के श्री ऋतेश यादव द्वारा पांच लीटर वाला प्रेशर कूकर प्रति जोड़ा, भारत विकास परिषद के श्री ओमप्रकाश गुप्ता द्वारा स्टील जग प्रति जोड़ा, लायंस क्लब की श्रीमती प्रभा बैरागी द्वारा विभिन्न बैचेस उपलब्ध कराये जायेंगे।
इसी प्रकार श्रद्धा महिला समिति की श्रीमती योगिता पुरोहित द्वारा प्रति दुल्हन लहंगा और चुनरी, महाकाल रोड के श्री इमरान खान और पार्षद श्री राजुभाई द्वारा प्रति दुल्हन चांदी की बिछिया, माली समाज के अध्यक्ष श्री कैलाशसिंह सोलंकी द्वारा विवाह सम्मेलन में फूल, माला, वेणी और स्टेज पर फ्लावर डेकोरेशन, ग्लोबल एजुकेशन गॉड गिफ्ट कॉन्वेंट स्कूल द्वारा दीवार घड़ी प्रति जोड़ा, जय गुरूदेव आश्रम द्वारा सम्मेलन में दो दिन के भोजन और अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था, मप्र विकलांग सहायता समिति के फादर जोस द्वारा महिला संगीत के दिन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, पेट्रोल पम्प एसोसिएशन उज्जैन के श्री गोपाल माहेश्वरी द्वारा बेडशीट, पीलो कवर और साड़ी तथा प्रियांजली गार्डन की एमडी श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव द्वारा 11 हजार रुपये राशि का चेक प्रदाय किया गया है।
दो दिवसीय दिव्यांग विवाह सम्मेलन 11 और 12 मार्च को, जोर-शोर से चल रही है तैयारियां