भाजपा लोकशक्ति कार्यालय पर आतिशबाजी कर मिठाई वितरित की


उज्जैन। ये मध्यप्रदेश के साढ़े सात करोड़ जनता की जीत है , ये उन किसानों की जीत है जिन्हें कर्जमाफी के नाम पर ठगा गया , ये उन युवाओं की जीत है जिन्हें रोजगार के नाम पर धोखा दिया गया , ये मातृशक्ति के इस विश्वास की जीत है जो इस प्रदेश के असुरक्षा के वातावरण में लगभग खत्म हो चुका था ! ये बात भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विवेक जोशी ने भाजपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही !
मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के अनुसार विगत 10 दिनों से प्रदेश में चल रहे राजनैतिक घटनाक्रम की सकारात्मक समाप्ति के अवसर पर पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है जिसकी बानगी शुक्रवार को उज्जैन भाजपा कार्यालय पर भी देखने को मिली ! यहां पर भारतीय जनता पार्टी नगर जिलाध्यक्ष श्री विवेक जोशी की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुए एवम आतिशबाजी भी की गई !
श्री जोशी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज मध्यप्रदेश की जनता के लिए एक ऐतिहासिक दिन है आज एक आतातायी सरकार का अंत हुआ है जो प्रत्येक मुद्दे पर विफल हुई फिर वो किसानों की कर्जमाफी से जुड़ा मुद्दा हो , युवाओं के रोजगार से जुड़ा मुद्दा हो , महिला सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा ही या फिर वास्तविक माफियाओं के संरक्षण का मुद्दा हो ! श्री जोशी ने कहा कि ये संविधान की जीत है आज राजनैतिक द्वेषता और भेदभावपूर्ण रवैये के साथ कार्य करने वाली ऐसी सरकार की हार हुई है जिसने सिवाय भ्र्ष्टाचार के इस प्रदेश में कुछ और किया ही नहीं था ! श्री जोशी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के लिए अपने एवम अपने नेताओं के 15 वर्षों के आर्थिक संकट को समाप्त करना प्राथमिकता थी , इस सरकार ने कभी गरीबों मजदूरों किसानों के पक्ष में कभी कोई कार्य नही किया !
श्री जोशी ने कहा कि 15 महीने के इस कार्यकाल में प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत बद से बदत्तर हो गयी थी , हर ओर भय का वातावरण था , परन्तु अब अनिश्चितता और अंधकार की धुँध हट गई है एवम विश्वास का एक नया सवेरा विकास के नए सिरे आयामों के स्पर्श को लालायित है ! विकास की गाड़ी जो भ्रष्टाचार के पहिएँ के कारण विगत 15 माह में लगभग रूक से गया थी वो इस नई सरकार में पुनः सरपट दौड़ने को तैयार है ! वंही 22 तारीख को देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू जनता के लिए जनता द्वारा सभी नगरवासियों को सहभागिता करने की अपील की गई । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है आज निर्भया के चारो दोषियों को फांसी दी गई और आज से 15 माह पहले गरीबों, किसानो, युवाओं , महिलाओं, बहनोँ को धोखा देकर बनी कांग्रेस की सरकार को सत्ता से बेदखल होना पड़ा । कांग्रेस की सरकार ने ट्रांसफर उद्योग, भ्रष्टाचार को महत्व दिया और पूरे प्रदेश में अराजकता को माहौल बन गया था जिससे प्रदेश की जनता को आज छुटकारा मिल गया । कार्यक्रम में कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचाव हेतु कार्यकर्ताओं को मास्क वितरित किये गए । इस अवसर पर महापोर श्रीमती मीना जोनवाल, श्री रूप पमनानी, श्री अनिल जैन कलुहेड़ा, श्री इकबालसिंह गांधी, श्री रामेश्वर अखण्ड, श्री वीरेंद्र कावड़िया,  श्री केपी झाला, श्री दिनेश जाटवा, श्री ओम अग्रवाल, श्री सुरेश गिरी, दिग्विजय सिंह चौहान, श्री मुकेश तटवाल, श्री गब्बर भाटी, श्री ऋषि अरोरा, श्री शिवेंद्र तिवारी , श्री महेंद्रसिंह रघुवंशी, श्री चन्द्रविजय सिंह चौहान, श्री संतोष यादव, श्री संतोष यादव, श्री अमय आप्टे सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे ।