श्री " गंगा " मिष्ठान पर पड़ा आयकर विभाग का छापा


उज्जैन । शहर के प्रसिद्ध श्री मिष्ठान भंडार, श्री गंगा बेकर्स और रेस्टोरेंट्स पर इंकम टेक्स का छापा पड़ा है, दोपहर करीब 3 बजे इंकम टेक्स विभाग का दल फ्रीगंज स्थित दुकानों पर पहुंचा और कार्यवाही शुरू की इस दौरान देवास रोड स्थित रेस्टोरेंट और नानाखेड़ा स्थित दुकान एवं श्री गंगा के संचालकों के निवास पर भी दल ने सर्वे किया । सभी दुकानों पर गेट पर पुलिसबल तैनात कर हर आने जाने वाले को रोक दिया गया और सभी संचालको से कागज तलब किये । दल को सूचना मिली थी कि श्री मिष्ठान संचालकों द्वारा इंकम टेक्स में चोरी की जा रही है लिहाजा आयकर विभाग दल बल के साथ प्रतिष्ठानों पर पहुंचा और एक साथ सर्वे शुरू किया, सूत्रों की माने तो प्रारंभ में ही टीम को लाखों रुपये की टेक्स चोरी के कागजात मिले है वहीं प्रॉपर्टी कारोबार से जुड़े दस्तावेज भी बड़ी मात्रा में मिले है । बता दे की श्री मिष्ठान का संचालन चेतन गुप्ता, निर्मल गुप्ता, सीताराम गुप्ता, हेमंत गुप्ता आदि द्वारा किया जाता है और शहर में मिठाई का सबसे बड़ा कारोबार इन्ही के द्वारा किया जाता है