महाशिवरात्रि पर्व पर सीएमएचओ द्वारा ड्यूटी लगाई गई व्यवस्थाओं सम्बन्धी बैठक लेकर निरीक्षण किया


उज्जैन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनुसुईया गवली सिन्हा द्वारा कलेक्टर शशांक मिश्र के निर्देशानुसार शिवरात्रि महापर्व पर महाकाल मंदिर पर आने वाले श्रृद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु चिकित्सकीय दल की ड्यूटी मन्दिर परिसर व विभिन्न स्थानों पर लगाई है। साथ ही आठ एम्बुलेंस चौबीस घंटे के लिये आकस्मिक आवश्यकता हेतु ड्यूटी पर लगाई है। ड्यूटी पर लगाये गये समस्त चिकित्सक/पेरामेडिकल स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करने हेतु बैठक का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में किया गया। 


 बैठक मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा ड्यूटी करने वाले दल को सख्त हिदायत दी गई कि वे अपने निर्धारित स्थान पर, निर्धारित समय पर, निर्धारित प्रोटोकाल अनुसार ईमानदारी, सेवा भावना से ड्यूटी करना सुनिश्चित करें। कोई भी चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ बिना रिलीवर के आये ड्यूटी स्थल न छोड़े। ड्यूटी स्थल पर समस्त आवश्यक औषधियां, उपकरण आदि की व्यवस्था निरन्तर रखी जाये।
 इसी प्रकार सीएमएचओ द्वारा गत दिवस मातृ एवं शिशु चिकित्सालय, चरक भवन के पार्किंग स्थल, बेसमेट, लॉन्ड्री एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्यालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा साफ-सफाई व पार्किंग व्यवस्था आदि के संबंध मे निर्देश दिये गये।