हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, दशहरा मैदान पर भव्य समारोह आयोजित हुआ


 


 उज्जैन। रविवार 26 जनवरी को उज्जैन में पूरे हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। उज्जैन जिले में दशहरा मैदान पर गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में खेल एवं युवा कल्याण तथा उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने परेड की सलामी ली। समारोह में विधायक श्री महेश परमार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, संभागायुक्त श्री अजीत कुमार, डीआईजी श्री मनीष कपूरिया, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, नगर पालिक निगम के नेता प्रतिपक्ष श्री राजेन्द्र वशिष्ट, श्री सोनू शर्मा, श्री विवेक गुप्ता एवं अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे।
 गणतंत्र दिवस की सुबह ठीक 9 बजे मुख्य अतिथि श्री जीतू पटवारी का कार्यक्रम स्थल पर आगमन हुआ। परेड द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया और पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। मुख्य अतिथि श्री जीतू पटवारी ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ परेड का निरीक्षण किया ।
 मुख्य अतिथि श्री जीतू पटवारी द्वारा गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के सन्देश का वाचन किया गया। सन्देश वाचन के पश्चात महामहिम राष्ट्रपति की जय के नारे, पुलिस बल द्वारा हर्षफायर और मार्चपास्ट किया गया। विभिन्न प्लाटून द्वारा आकर्षक वेशभूषा और देशभक्ति के जज्बे के साथ मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। मार्चपास्ट के बाद मुख्य अतिथि द्वारा सभी परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया गया।
 इसके पश्चात मुख्य अतिथि श्री जीतू पटवारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों का शाल, श्रीफल और फूलमाला भेंटकर सम्मान किया गया। 


रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत



 परेड के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर शुरू हुआ जिसमें सर्वप्रथम सेंटमेरी कॉन्वेंट स्कूल द्वारा व्यायाम का प्रदर्शन किया गया उसके बाद अक्षत इंटरनेशनल स्कूल एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से मलखंब एवं योग का प्रदर्शन किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर ऋषिनगर के छात्रों ने देशभक्ति पूर्ण जलियावाला बाग पर नृत्य प्रस्तुत किया। क्रिस्ट ज्योति स्कूल के बच्चों ने नारीशक्ति पर आधारित नृत्य-गीत की प्रस्तुति दी। स्टैनफोर्ड स्कूल के बच्चों की तरफ से स्वच्छता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। ज्ञानसागर अकादमी देवास रोड़ की तरफ से फिट इंडिया पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधव नगर के बच्चों द्वारा झाँसी की रानी पर केंद्रीत नृत्य-नाटिका प्रस्तुत की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया।


आकर्षक परेड आयोजित



 गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह स्थल दशहरा मैदान पर विशेष सशस्त्र बल, पुलिसबल, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस शौर्यदल स्काउट गाईड एवं कोटवारों द्वारा आकर्षक परेड की गई। परेड में प्रथम स्थान पर जिला पुलिसबल की प्लाटून, द्वितीय स्थान पर 32वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल तथा तृतीय स्थान पर जिला होमगार्ड के प्लाटून रहे। 


मनोरम झाँकिया निकली



 मुख्य समारोह में स्वास्थ्य विभाग, जल संसाधन महिला एवं बाल विकास, नगर निगम, वन विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, जिला पंचायत, केंद्रीय जेल, उज्जैन विकास प्राधिकरण, पीएचई तथा जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र द्वारा अपनी योजनाओं पर आधारित मनोरम झाँकियाँ निकाली गई। झाँकियों में केंद्रीय जेल की झाँकी को प्रथम, जिला पंचायत की झाँकी को द्वितीय तथा जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र की झाँकी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 



पुरस्कार वितरण



 शासकीय सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्या अतिथि श्री जीतू पटवारी द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये गये। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम झाँकी एवं परेड के कमांडरों को भी पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पद्मजा रघुवंशी एवं श्री सुदर्शन आयाचित द्वारा किया गया।