गृह मंत्री ने देव-दर्शन कर पूजा-अर्चना की


उज्जैन। प्रदेश के गृह, जेल, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार, लोकसेवा प्रबंधन विभाग मंत्री श्री बाला बच्चन ने मंगलवार को उज्जैन प्रवास के दौरान सपरिवार देव-दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मंत्री श्री बाला बच्चन ने सर्वप्रथम श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान श्री महाकालेश्वर का पूजन-अभिषेक किया। पूजन-अर्चन पुरोहित श्री गोपाल शर्मा एवं श्री दीपक भट्ट ने विधि-विधान से सम्पन्न कराया। तत्पश्चात मंत्री श्री बच्चन ने परिवार सहित महाकाल परिसर स्थित ओंकारेश्वर, सिद्धि विनायक गणेश, साक्षी महाराज के दर्शन किये। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से समिति सदस्य श्री दीपक मित्तल द्वारा श्री बच्चन का दुपट्टा एवं प्रसाद देकर सम्मान किया गया। गृह मंत्री श्री बाला बच्चन ने इसके बाद श्री कालभैरव एवं गढ़कालिका मन्दिर पहुंचकर दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, श्री कमल पटेल, श्री रवि भदौरिया, श्री अशोक भाटी आदि उपस्थित थे।


गृह मंत्री श्री बच्चन ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने महाकाल मन्दिर के विकास के लिये करोड़ों रुपये स्वीकृत किये हैं। प्रदेश के धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार कराने का बीड़ा भी मुख्यमंत्री ने उठाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासी खुशहाल, समृद्ध रहें यही भगवान महाकाल से प्रार्थना की है। इसी तरह आमजन सुखमय हो, प्रदेश में अमन-चैन, शान्ति बनी रहे यह भी भगवान महाकाल से प्रार्थना की है।
गृह मंत्री श्री बच्चन का सर्किट हाऊस पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासकीय अधिकारियों ने अगवानी कर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, श्री कमल पटेल, श्री बंशी राठौर, श्री अशोक भाटी, श्री रवि भदौरिया, श्री मकसूद अली, आयुक्त श्री अजीत कुमार, आईजी श्री राकेश गुप्ता, डीआईजी श्री अनिल शर्मा, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, महाकाल मन्दिर प्रशासक श्री एसएस रावत, सहायक प्रशासक श्री चन्द्रशेखर जोशी आदि उपस्थित थे।