20 मार्च का डेथ वारंट सुप्रीम कोर्ट ने दे दी 23 मार्च सुनवाई की तारीख क्या वापस लटकेगी फांसी ?


दिल्ली। निर्भया केस के चारों दोषियों के खिलाफ नया डेथ वारंट जारी कर दिया गया है। अब विनय शर्मा, मुकेश सिंह, पवन गुप्ता और अक्षय कुमार सिंह को 20 मार्च को सुबह 6 बजे फांसी दी जाएगी। यह चौथी बार है कि दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी किया गया है। इस बीच इस मामले में एक और पेच फंसता नजर आ रहा है। केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में चारों दोषियों को अलग-अलग फांसी दिए जाने के मामले में याचिका दायर करने पर शीर्ष कोर्ट ने कहा है कि इस याचिका पर 23 मार्च को सुनवाई की जाएगी। ऐसे में पटियाला हाउस कोर्ट के 20 मार्च को जारी डेथ वारंट और 23 मार्च की सुनवाई से एक बार फिर यह मामला उलझ सकता है।


इसके पूर्व दोषियों के वकील एपी सिंह ने इस फैसले को गलत बताया और कहा कि अभी उनके पास और भी विकल्प हैं। एपी सिंह के मुताबिक, कोर्ट में मुझसे कहा गया कि मैं आग से खेल रहा हूं। मुझे डराया जा रहा है।


केंद्र सरकार वापस ले सकती है याचिका


पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा 20 मार्च का डेथ वारंट जारी किए जाने और केंद्र की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा 23 मार्च को सुनवाई करने के बाद चारों दोषियों की फांसी का मामला अटक सकता है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस उलझन से निकलने के लिए केंद्र अपने द्वारा दायर की गई याचिका को वापस ले सकता है।